अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर भारतीय शेयर बाजार पर, लाल निशान के साथ खुले - daily news,news,google news,news today,nba news,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 30, 2018

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर भारतीय शेयर बाजार पर, लाल निशान के साथ खुले


मुंबई : देश के शेयर बाजार में अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार का असर देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले. बताया जा रहा है कि इटली में राजनीतिक अस्थिरता के संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार नीचे चले गए जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 154 अंक नीचे 34795 पर जबकि निफ्टी 49 अंक नीचे 10583 पर कारोबार कर रहा था. आईटी, आईपीओ के  शेयरों को छोड़कर बाकी सब लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.

बता दें कि शेयर बाजारों में मंगलवार को तीन दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 216 अंक नीचे आ गया था. कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 35,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया था. 

इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,213.14 अंक पर मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,234.14 अंक के उच्चस्तर पर गया था. घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से शुरुआत में बाजार में तेजी रही थी. 


हालांकि , कारोबार के मध्य में निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से अंत में सेंसेक्स 216.24 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 34,949.24 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इसने 34,922.18 अंक का निचला स्तर भी छुआ. 

इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 820.57 अंक चढ़ा था. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.35 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 10,633.30 अंक पर आ गया था. कारोबार के दौरान निफ्टी 10,717.25 अंक से 10,616.10 अंक के दायरे में रहा था.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad